भुवनेश्वर: ओडिशा एफसी (Odisha FC) ने गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) को 1-0 से पराजित किया. यह घरेलू सरजमीं पर ओडिशा एफसी की लगातार दूसरी जीत है. इससे टीम आईएसएल अंक तालिका में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी है. टीम के लिये नंदाकुमार सेकर ने 33वें मिनट में गोल किया. आज रात 7 : 30 बजे केरल ब्लास्टर्स और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला होगा.
इंडियन सुपर लीग (ISL) की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 से हुई थी.
127 कुल मैच खेले जाएंगे
मार्च 2023 में प्ले-ऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे
प्ले आफ के नियम में बदलाव हुआ है. शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुचेगी, जबकि तीसरे व छठे स्थान पर रहने वाली टीमें चौथे व पांचवें स्थान की टीमों से भिड़ेगी.
केरला ब्लास्टर्स ने तीन बार उपविजेता का खिताब जीत कीर्तिमान बनाया है.
प्रत्येक क्लब 20 मैच खेलेंगे. 10 घर में तथा 10 घर से बाहर
26 फरवरी को लीग चरण खत्म हो जाएगा
03 साल के बाद स्टेडियम में दर्शक जुटेंगे
इसे भी पढ़ें- ISL 2022-23 : ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराया
आइएसएल टीमें व स्टेडियम
क्लब - स्टेडियम
जमशेदपुर एफसी-जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स