दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 2022-23 : ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराया

इंडियन सुपर लीग (ISL) में ओडिशा एफसी ने केरल बलास्टर्स को हरा कर जीत दर्ज की है. रोमांचक मुकाबले में ओडिशा के पैड्रो मार्टिन ने निर्णायक गोल कर जीत दिलाई.

Odisha FC vs Kerala Blasters
ओडिशा एफसी बनाम केरल ब्लास्टर्स

By

Published : Oct 24, 2022, 5:10 PM IST

भुवनेश्वर: पैड्रो मार्टिन (Pedro Jose Martín Moreno) के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से ओडिशा एफसी (Odisha FC vs Kerala Blasters) ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराया. ओडिशा एफसी की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. केरल ब्लास्टर्स की टीम लगातार दूसरी हार से पांचवें से नौवें स्थान पर लुढ़क गई है.

केरल ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत मिली है और उसके तीन अंक हैं. मैच का पहला गोल 35वें मिनट में केरल के अनुभवी लेफ्ट बैक हरमनजोत खाबरा ने किया. राइट विंगर जैरी माविमिंगथांगा ने 54वें मिनट में रिबाउंड पर गोल करके ओडिशा एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. पैड्रो मार्टिन ने 86वें मिनट में बेहतरीन गोल करके ओडिशा को 2-1 से आगे कर दिया. यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ.

इंडियन सुपर लीग (ISL) की शुरूआत 7 अक्टूबर से हुई थी.

आईएसएल-एक नजर
127 कुल मैच खेले जाएंगे

मार्च 2023 में प्ले-ऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे

प्ले आफ के नियम में बदलाव हुआ है. शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुचेगी, जबकि तीसरे व छठे स्थान पर रहने वाली टीमें चौथे व पांचवें स्थान की टीमों से भिड़ेगी.

केरला ब्लास्टर्स ने तीन बार उपविजेता का खिताब जीत कीर्तिमान बनाया है.

प्रत्येक क्लब 20 मैच खेलेंगे. 10 घर में तथा 10 घर से बाहर

26 फरवरी को लीग चरण खत्म हो जाएगा

03 साल के बाद स्टेडियम में दर्शक जुटेंगे

इसे भी पढ़ें- 2 महीने बाद ट्रेनिंग पर लौटे नीरज चोपड़ा, कहा- पहले जैसी भूख...

आइएसएल टीमें व स्टेडियम

क्लब -स्टेडियम

जमशेदपुर एफसी-जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

एटीके मोहन बागान-साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता

बेंगलुरु-श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु

चेन्नई-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई

बंगाल-साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता

एफसी गोवा-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मडगांव

हैदराबाद-जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम, हैदराबाद

केरल ब्लास्टर्स-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि

मुंबई सिटी-मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई

नार्थईस्ट यूनाइटेड -इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, गुवाहाटी

ओडिशा एफसी-कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details