पलामू:आईपीएल के टॉप स्टार राहुल त्रिपाठी गुरुवार को पलामू पहुंचे. राहुल त्रिपाठी आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के बल्लेबाज हैं. उनकी आईपीएल कैरियर की शुरुआत केकेआर से हुई थी. आईपीएल के इस सीजन उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेला है. राहुल त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को बताया कि कोविड 19 काल के बाद दर्शकों पवेलियन में लौटना सुखद है. दर्शक वापस लौटे हैं जिस कारण खेलने में मजा आ रहा है.
रांची में जन्मे IPL स्टार राहुल त्रिपाठी पहुंचे अपने ननिहाल, कहा- देश के लिए खेलना सपना - आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स
रांची में जन्मे आईपीएल स्टार राहुल त्रिपाठी अपने ननिहाल पलामू पहुंचे जहां उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका काम लगातार क्रिकेट खेलना है और एक दिन वे भारतीय टीम का हिस्सा जरुर बनेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है.
राहुल त्रिपाठी करीब 22 वर्षो के बाद पलामू पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया. पलामू के सदर प्रखंड के रजवाडीह में उनका ननिहाल हैं जहां वे अक्सर आते थे. क्रिकेट के बारे में बात करते हुए राहुल त्रिपाठी ने कहा कि उनका काम है लगातार बेहतर खेलना, एक दिन वे जरूर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. राहुल ने कहा कि उनका सपना भारतीय टीम के साथ खेलना है. उन्होंने कहा आईपीएल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ में खेलने का मौका मिलता है.
राहुल त्रिपाठी केकेआर और एसआरएच आईपीएल की टीम से खेलें है. इसके अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि दोनों जगह उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ , महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने अपना आइडियल बताया. त्रिपाठी ने पलामू में स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें कई टिप्स भी दिए. राहुल त्रिपाठी का जन्म 2 मार्च 1991 को रांची में हुआ था. उसके बाद उनके पिता का ट्रांफसर लखनऊ और फिर पुणे हो गया जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की.