लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी पिछली बार की टीम में (Lucknow Super Giants) कुछ खास बदलाव नहीं किया है. युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी IPL में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे. दुबई में मंगलवार को हुई नीलामी के बाद शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगभग 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम |
केएल राहुल |
कृणाल पांड्या |
क्विंटन डी कॉक |
निकोलस पूरन |
मार्कस स्टोइनिस |
दीपक हुड्डा |
आयुष |
प्रेरक मांकड़ |
के गौतम |
मार्क वुड |
नवीन उल हक़ |
रवि बिश्नोई |
मोहसिन खान |
यश ठाकुर |
युद्धवीर सिंह |
अमित मिश्रा |
मयंक यादव |
तीसरा सीजन खेलेगी टीम : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार अपना तीसरा सीजन खेलेगी. पिछली बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन कमजोर गेंदबाजी की वजह से टीम आगे नहीं बढ़ सकी थी, इसलिए इस बार शिवम मावी को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गेंदबाजी को धारदार बनाना चाहती है. फिलहाल रचित रविंद्र को टीम में न लेने को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की आलोचना हो रही है. रचित रविंद्र को मात्र 1.80 करोड़ में खरीदा गया है. शिवम अभी तक गुजरात की टीम का हिस्सा थे, हालांकि उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. ऐसे में इस बार गुजरात की टीम ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उनको अपने साथ लेने के लिए काफी देर तक बिडिंग करती रहीं. दोनों ही टीमें गेंदबाजी के स्तर पर कमजोर हैं. ऐसे में बॉलिंग लाइन मजबूत करने के लिए शिवम को अपने साथ रखने की होड़ मची है.