दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस : IOC अध्यक्ष बाक का जापान दौरा रद - थॉमस बाक

टोक्यो ओलम्पिक खेलों की आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुटो ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Thomas bach
Thomas bach

By

Published : Apr 11, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक का जापान दौरान कोरोनावायरस के कारण रद हो गया है.

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोरिशा मुटो ने आनलाइन बातचीत के दौरान मीडिया को इसकी जानकारी दी.

IOC लोगो

बाक को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मई में जापान का दौरा करना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.

आईओसी अध्यक्ष का इस समय ओलंपिक टॉर्च रिले कार्यक्रम में भाग लेना था, जिसकी शुरूआत 26 मई से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे भी रद किया जा चुका है. बाक जापान का दौरे को लेकर नई तारीखों की घोषणा अभी तय नहीं की गई है.

टोक्यो ओलम्पिक खेलों की आयोजन समिति के सीईओ तोशिरो मुटो ने कहा है कि 2020 से स्थगित होकर 2021 में होने वाला खेलों का महाकुंभ अगले साल भी हो पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

ओलंपिक लोगो

मुटो ने कहा, " मैं नहीं समझता कि कोई भी यह कह सकता है कि अगले साल जुलाई तक यह नियंत्रण में होगा, ऐसा संभव हो सकता है. हम इस समय आपको सही उत्तर देने की स्थिति में नहीं हैं."

उन्होंने कहा, " हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल तक हम कोरोनावायरस से निजात पा लेंगे."

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details