जिनेवा: आईओसी और जापान में आयोजन समिति ने बारंबार कहा है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए कोई प्लान बी नहीं है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण खेल एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए थे.
पिछले सप्ताह जापान सरकार ने उस रिपोर्ट का तुरंत खंडन किया जिसमें कहा गया था कि खेल रद्द हो जाएंगे. इसके बावजूद लगातार खेलों के आयोजन को लेकर कयास लगाये जा रहे है. बाक ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड की मासिक बैठक के बाद कहा, ''इन सभी अटकलों से खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है.''
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसमें 33 खेलों में 11000 खिलाड़ी भाग लेंगे. बाक ने कहा कि खिलाड़ियों को वैसे ही तमाम पाबंदियों के लिए तैयारी और अभ्यास की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में उनका इस तरह से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है.