टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ओलंपिक शुरू होने से 11 दिन पहले 12 जुलाई को जापान दौरे पर जाएंगे.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने आईओसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पत्र लिख कर कहा, "संस्थामक फ्रंट पर अगला कदम टोक्यो में 15 जून को मेरे आने के बाद समन्वय समिति की बैठक होगी. 12 जुलाई को अध्यक्ष बाक के पहुंचने पर हम समन्वय ऑपरेशन के फूल गेम्स टाइम पर आगे आएंगे."
इस पत्र को एथलीट्स, प्रायोजक, आईओसी सदस्य, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) और अंतरराष्ट्रीय महासंघों को संबोधित किया गया.