दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस के मामलों के बावजूद IOC अध्यक्ष ने दर्शकों के प्रवेश को लेकर कही ये बात - टोक्यो ओलंपिक

IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने माना कि वो दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई गारेंटी नहीं दे सकते हैं लेकिन ओलंपिक तय समय पर ही होंगे.

IOC President Bach still confident Tokyo Games to go ahead
IOC President Bach still confident Tokyo Games to go ahead

By

Published : Jan 28, 2021, 7:57 AM IST

ज्यूरिख : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने विलंबित टोक्यो 2020 गेम्स की नई अटकलों को खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा है: "अब सवाल ये नहीं है कि खेल होंगे, अब सवाल ये है कि कैसे होंगे.'

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोनोवायरस संकट के लगातार बढ़ते स्वरूप ने दर्शकों के प्रवेश और एथलीटों को मिलने वाले 'बबल'को लेकर कोई गारेंटी नहीं दी है.

बुधवार को एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बाक ने हाल के सुझावों को संक्षिप्त रूप दिया कि खेलों को ओलंपिक चक्र में वापस लाया जा सकता है या दूसरे शहरों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है, और वर्तमान महामारी के बीच खेलों का आयोजन करवाना गैर जिम्मेदाराना होगा इस बात को बाक ने खारिज कर दिया है.

थॉमस बाक ने कहा, ''और अगर हमें लगता है कि खेल सुरक्षित नहीं हो सकते, तो हम इसके लिए नहीं जाएंगे. फिर, सिद्धांत नंबर एक होगा सुरक्षित संगठन.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details