दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वालीफाई करने पर बाक ने कैंसर सर्वाइवर तैराक की सराहना की

थॉमस बाक ने ट्वीट कर कहा, "ओलंपियंस कभी हार नहीं मानते. कैंसर को मात देने वाली रिकाको इकी को कैंसर पीड़ित होने के दो साल बाद ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई."

IOC head thomas bach praises cancer survivor swimmer who qualifies in olympics
IOC head thomas bach praises cancer survivor swimmer who qualifies in olympics

By

Published : Apr 6, 2021, 8:17 PM IST

ल्यूसाने:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कैंसर को मात देने वाली जापान की तैराक रिकाको इकी के इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर उनकी सराहना की है. रिकाको ने 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम इवेंट के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई किया है.

बाक ने ट्वीट कर कहा, "ओलंपियंस कभी हार नहीं मानते. कैंसर को मात देने वाली रिकाको इकी को कैंसर पीड़ित होने के दो साल बाद ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई."

रिकाको 2019 में ल्यूकाएमिया से ग्रसित थी और उनका 10 महीनों तक इलाज चला था. 20 वर्षीय तैराक ने अगस्त 2020 में स्विमिंग पूल में वापसी की और इस साल जनवरी में ओलंपिक ट्रायल्स में जगह बनाई.

रिकाको ने जर्काता में हुए 2018 एशियाई खेलों में छह स्वर्ण पदक जीते थे. वो व्यक्तिगत वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर सकीं लेकिन 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम में ओलंपिक बर्थ हासिल करने में कामयाब रहीं.

रिकाको ने ओलंपिक चैनल से कहा, "मैं ओलंपिक बर्थ हासिल करने की खुशी को बयां नहीं कर सकती हूं. इस वक्त मैं हर उस चीज को याद कर रही हूं जिसका मैंने यहां पहुंचने के लिए सामना किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details