नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के इस साल ओलंपिक के लिए खेल के क्वालीफायर रद करने के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि क्वालीफायर के बजाय रैंकिंग के हिसाब से कोटा देने से कई युवा मुक्केबाज टोक्यो खेलों में जगह बनाने से वंचित रह जाएंगे.
ये भी पढ़े- मुक्केबाजी : सनामाचा और विंका ने मोंटेनेग्रो में जीता स्वर्ण
टोक्यो में मुक्केबाजी की मुख्य स्पर्धाओं और क्वालीफायर के आयोजन की जिम्मेदारी आईओसी के मुक्केबाजी कार्य दल (टास्क फोर्स) की है, लेकिन उसने दुनिया भर में कोविड-19 पाबंदियों को देखते हुए विश्व क्वालीफायर रद करने का फैसला किया और यूरोपीय क्वालीफायर जून से अप्रैल तक खिसका दिए.
आईओसी ने कथित प्रशासनिक और वित्तीय कुप्रबंधन के लिए एआईबीए को निलंबित किया हुआ है. एआईबीए ने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव था और इसका तरीका निकालने के लिए और विचार किया जाना चाहिए था.
एआईबीए ने बयान में कहा, "हम आईओसी कार्य दल के साथियों के फैसले का सम्मान करते हैं. हमारे लिए ओलंपिक कार्यक्रम में मुक्केबाजी का होना हमारे खिलाड़ियों का ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि हम मानते हैं कि क्वालीफायर को बरकरार रखना संभव था."