दिल्ली

delhi

2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर 30 दिसंबर को चर्चा करेगा IOA

By

Published : Dec 21, 2019, 8:59 AM IST

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि हम पहले आईओए की आम सभा से मंजूरी लेंगे और फिर सरकार के पास जाएंगे. अगर सरकार अनुमति देती है तो हम इन खेलों की मेजबानी कर सकते हैं.'

ioa
ioa

नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 30 दिसंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक के दौरान फैसला करेगा कि उसे 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर बोली लगाने के लिए सरकार का रूख करना चाहिए या नहीं.

आईओए के मुख्यालय में होने वाली इस बैठक का मुख्य एजेंडा 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने की बोली लगाना और निशानेबाजी को कार्यक्रम से हटाने के लिए 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का प्रस्ताव होगा.

राजीव मेहता
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के अधिकार हासिल करने के लिए बोली लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी देना या खारिज करना सदस्यों पर निर्भर है.

ये भी पढ़े- Tokyo Olympics : गर्मी ने बढ़ाया बजट, अब 12.6 अरब डॉलर का होगा खर्चा

मेहता ने कहा, 'हम गंभीरता से 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाना चाहते हैं. हमें इसके लिए सदस्यों की मंजूरी चाहिए जिसके बाद ही हम सरकार के पास जाएंगे. देखते हैं क्या होता है.'

मेहता ने पिछले महीने कहा था, 'हम पहले आईओए की आम सभा से मंजूरी लेंगे और फिर सरकार के पास जाएंगे. अगर सरकार अनुमति देती है तो हम इन खेलों की मेजबानी कर सकते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details