नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा बत्रा ने एनएसएफ को लिखे पत्र में कहा कि वो ओलम्पिक सहित अन्य अहम टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर देश में खेल गतिविधियों को शुरू करने पर सभी का विचार और समर्थन चाहते हैं. इस समय कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं.
आपका समर्थन और फीडबैक जानना चाहता हूं
पत्र में बत्रा ने लिखा है, "मैं देश में कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को मानते हुए सुरक्षित माहौल में खेल गतिविधियों को शुरू करने और ओलम्पिक सहित अन्य अहम टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आपका समर्थन और फीडबैक जानना चाहता हूं."