दिल्ली

delhi

आईओए महासचिव राजीव मेहता की कोरोना रिपॉर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Nov 4, 2020, 7:29 PM IST

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल घर पर आइसोलेशन में हैं.

Rajeev Mehta
Rajeev Mehta

नई दिल्ली :भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि पिछले सप्ताह बुखार आने के बाद उन्होंने जांच कराई और पॉजिटिव पाये गए. वो दिल्ली स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं.

उन्होंने बुधवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, ''पिछले सप्ताह मुझे बुखार आया था और मैने कोरोना जांच कराई. नतीजा रविवार को आया जो पॉजिटिव था.'' उन्होंने कहा, ''मैं घर पर आइसोलेशन में हूं. पूरी तरह से ठीक हूं और कोई दिक्कत नहीं है. उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा.''

इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मित्तल ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी पुष्टि की.

सुधांशु मित्तल

ये भी पढ़ें - EXCLUSIVE: बॉक्सर अमित पंघल का बड़ा बयान, कहा- अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो नेशनल कैंप से हटेंगे

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने अपने वेरिफाइड एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट करा लें, जो बीते कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details