बर्मिंघम:भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना और कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने राष्ट्रमंडल गेम्स महासंघ के प्रमुख डेम लुईस मार्टिन से विक्टोरिया 2026 राष्ट्रमंडल गेम्स के अंतिम खेल कार्यक्रम में कुश्ती और निशानेबाजी को शामिल करने का अनुरोध किया है. दोनों ने मंगलवार को यहां सीजीएफ की वार्षिक आम बैठक के दौरान अपने विचार साझा किए.
खन्ना और पांडे ने सीजीएफ अध्यक्ष को बताया कि आईओए विक्टोरिया 2026 राष्ट्रमंडल गेम्स की आयोजन समिति के सामने एक प्रस्तुति देने को तैयार है. ताकि यह रेखांकित किया जा सके कि कुश्ती और निशानेबाजी को शामिल करने से आयोजन का कद कैसे बढ़ेगा और साथ ही दो खेलों द्वारा आदर्शो को भी मजबूत किया जाएगा.