नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने देशवासियों से 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाने का अनुरोध किया.
1948 के बाद हर साल 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. बत्रा ने कहा कि भारत को 'खेल देखने वाले राष्ट्र' से 'खेल में भाग लेने वाले राष्ट्र' का सफर तय करने के लिए इस तरह के मील के पत्थर को याद करने की जरूरत है.
ओलंपिक चैनल ने अपनी वेबसाइट पर बत्रा के हवाले से कहा, "भारत को एक खेल देखने वाले राष्ट्र से अधिक सक्रिय खेल में भाग लेने वाले राष्ट्र की यात्रा पर ले जाने का यह एक तरीका है। इस मील के पत्थर को इस तरह से याद करना है कि ओलंपिक समुदाय के आसपास के लोग अपनी पसंद का कोई भी खेल खेलने के लिए प्रेरित हों."