हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अभी कुछ ही महीने का समय बचा है. सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए जी जान से महनत कर रहे है. उम्मीद की जा रही है की इस ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टोक्यो में घरेलू माहौल और समर्थन उपलब्ध कराया जाए. इसका जिम्मा टोक्यो में रहने वाले भारतवासियों को दिया जा सकता है.
खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ ने पीएम की इस इच्छा को पूरी करने के लिए एक अनोखी योजना बनाई है. टोक्यो में रहने वाले एक भारतवासी पर एक भारतीय खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी. इसके बदले जिम्मा उठाने वाले भारतवासी को खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए उसके मुकाबले का टिकट दिया जाएगा.