दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है खेल मंत्रालय और IOA - टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो में रहने वाले एक भारतवासी पर एक भारतीय खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी. इसके बदले जिम्मा उठाने वाले भारतवासी को खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए उसके मुकाबले का टिकट दिया जाएगा.

IOA
IOA

By

Published : Dec 13, 2019, 1:24 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अभी कुछ ही महीने का समय बचा है. सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए जी जान से महनत कर रहे है. उम्मीद की जा रही है की इस ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टोक्यो में घरेलू माहौल और समर्थन उपलब्ध कराया जाए. इसका जिम्मा टोक्यो में रहने वाले भारतवासियों को दिया जा सकता है.

खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ ने पीएम की इस इच्छा को पूरी करने के लिए एक अनोखी योजना बनाई है. टोक्यो में रहने वाले एक भारतवासी पर एक भारतीय खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी. इसके बदले जिम्मा उठाने वाले भारतवासी को खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए उसके मुकाबले का टिकट दिया जाएगा.

ओलंपिक लोगो

खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने एक हिंदी अखबार से कहा है कि, "उम्मीद है ओलंपिक के लिए 100 से अधिक खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे. हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी वहां रहने वाले एक परिवार को दी जाएगी. टोक्यो में परिवारों की तलाश के लिए आईओए को जिम्मेदारी दी गई है."

भारतीय दूतावास की ली जाएगी मदद

परिवारों की तलाश के लिए जापान स्थित भारतीय दूतावास और राजदूत की भी मदद ली जाएगी, हालांकि खिलाड़ी खेलों के दौरान गेम्स विलेज में ही रहेंगे, लेकिन कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि खिलाड़ी को जब भारतीय खाने की जरूरत हो तो जिम्मा उठाने वाला परिवार उन्हें यह भोजन उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details