मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव सोरम निवासी प्रतिभाशील अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है.
गांव सोरम में स्थित टारगेट ओलंपिक एकेडमी के कोच निर्दोष बालियान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी का प्रतिभाशील पहलवान गौरव बालियान यूरोप के देश बुल्गारिया में इसी वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाड खेलो में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. पहलवान ने बुल्गारिया में आयोजित तीन दिवसीय रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हरा कर रजत पदक हासिल किया है.