दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप आज से शुरू - चेन्नई एसडीएटी स्टेडियम

चेन्नई ओपन सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी को 250 अंक दिए जाएंगे. साथ ही इस सीरीज के विजेताओं के लिए 2 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है.

International Women s Open Tennis Series  अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप
International Women's Open Tennis Series

By

Published : Sep 12, 2022, 8:08 PM IST

चेन्नई:अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस चैम्पियनशिप (International Women's Open Tennis Championship) सोमवार से चेन्नई के एसडीएटी स्टेडियम में शुरू हो गई है. यह चैम्पियनशिप 18 सितंबर तक चलेगी. एक सप्ताह के इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 2008 के बाद यह पहली बार है, जब डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट के साथ भारत में वापसी कर रहा है. टूर्नामेंट में दो कैटगरी- सिंगल और डबल्स में मुकाबले खेले जाएंगे.

चेन्नई ओपन सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी को 250 अंक दिए जाएंगे. साथ ही इस सीरीज के विजेताओं के लिए 2 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है. भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि भारत में ऐसे महिला टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करना खुशी की बात है.

यह भी पढ़ें:अल्कारेज ने रूड को हराकर यूएस ओपन में पुरुष एकल खिताब किया अपने नाम

भारतीय खिलाड़ियों में अंकिता रैना और करमन कौर थंडी को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है. भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता (विश्व रैंकिंग 139) पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज जर्मनी की मारिया से भिड़ेंगी. रैंकिंग के मामले में देश की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी करमन (विश्व रैंकिंग में 365) के सामने पहले दौर में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त क्लो पेक्वेट (विश्व रैंकिंग 111) की चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details