दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

International Women's Day: किरण रिजिजू ने कहा, महिला एथलीटों को वर्ल्ड इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना खुशी की बात

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए, नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के साथ मिलकर फिट इंडिया मूवमेंट ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक ऑल वुमेन फिट इंडिया वॉकथॉन का आयोजन किया.

International Women's Day
International Women's Day

By

Published : Mar 8, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: 2 किमी के कार्यक्रम को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उन्होंने कहा कि वो भारतीय महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख खुश हैं.

मंत्री ने कहा, "ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में, हमारी भारतीय महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. हम सभी को एक समान मंच दे रहे हैं, लेकिन मुझे खुशी होती है जब हमारी महिला एथलीट अच्छा प्रदर्शन करती हैं और ये हमारा सपना है कि देश की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करें.''

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर की एक बड़ी घोषणा

500 से अधिक NYKS स्वयंसेवकों ने दिल्ली में इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वर्ष भी मनाए गए. वॉकथॉन का नेतृत्व युवा मामलों की सचिव उषा शर्मा और फिट इंडिया मिशन की निदेशक एकता विश्नोई ने किया. पूरे भारत में 1000 स्थानों पर इसी तरह के वॉकथॉन आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details