नई दिल्ली :भारत के अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व चैम्पियनशिप जूनियर्स के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इंवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने फ्रांस की ओशन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-13 हराया. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया है कि यह प्रतियोगिता में भारत का तीसरा स्वर्ण था. उसकी झोली में अब तक एक रजत और दो कांस्य पदक भी आए हैं और पदक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है.
इस टूर्नामेंट में चीन पहले स्थान पर है. चीन ने भी तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. लेकिन उसने भारत से ज्यादा रजत पदक जीते हैं. भारत ने दिन की दूसरी पदक स्पर्धा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था. अभिनव चौधरी और रविवार को एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत में स्वर्ण पदक जीतने वाली सान्याम ने मेजबान टीम की किम जूरी और कांस्य पदक मैच में किम कांगह्युन को 17-11 से हराया.