दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दो दिवसीय इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, भावना ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

रांची में दो दिवसीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 20 किलोमीटर वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

bhawna jat, International Race Walking Championship
bhawna jat, International Race Walking Championship

By

Published : Feb 17, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:19 PM IST

रांची: झारखंड के मोरहाबादी में आयोजित सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया. समापन के दौरान अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस चैंपियनशिप के जरिए ओलंपिक के लिए भावना जाट ने क्वालीफाई किया है, साथ ही कई खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल की है. वहीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी इस प्लेटफार्म के जरिए कई खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.

देखिए वीडियो

भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप खत्म हो गया. इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह और कई गणमान्य शामिल हुए.

ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट

इस इवेंट के दौरान छह पुरुष जूनियर खिलाड़ियों ने 2020 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है, वहीं एक महिला खिलाड़ी ने भी जूनियर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है. इसके अलावा एशिया वॉक रेसिंग चैंपियनशिप के लिए भी कई खिलाड़ी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं. इसी प्लेटफॉर्म से राजस्थान की भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है.

वहीं झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि झारखंड के लिए गौरव की बात है कि यहां से वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी निकल कर विश्व पटल पर परचम लहराएंगे.

राजस्थान की भावना जाट से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी

  • अमित - 40 मिनट 28 सेकंड
  • परमजीत बिष्ट- 41 मिनट 2 सेकेंड
  • प्रवीण कुमार - 41 मिनट 21 सेकंड
  • विश्वेंद्र सिंह - 41 मिनट 30 सेकंड
  • संजय कुमार - 42 मिनट 13 सेकंड
  • बजरंगी प्रजापति- 42 मिनट 33 सेकंड
  • मुनिता प्रजापति -50 मिनट 15 सेकंड

जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी

  • बलजीत बजवा- 50 मिनट 21 सेकंड
  • रोजी पटेल - 51 मिनट 11 सेकंड
  • मानसी नेगी - 1 मिनट 34 सेकंड
  • जसलीन- 53 मिनट 33 सेकंड.

ओलंपिक क्वालीफाई

  • भावना जाट- एक घंटा 29 मिनट 54 सेकंड.
Last Updated : Mar 1, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details