लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने घोषणा की है कि 2020 खेलों की शुरूआत से पहले टोक्यो में होने वाले अपने अगले सत्र को वो 17 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित कराएगा.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा
आईओसी कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की गुरुवार को हुई अब तक की पहली ऑनलाइन बैठक में ये फैसला लिया गया.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड 136वें आईओसी सत्र को वास्तव में शुक्रवार 17 जुलाई को आयोजित कराने पर सहमत हो गए हैं."
बाक ने साथ ही कहा कि स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी के लिए आईओसी 80 करोड़ डालर का खर्च उठाने को तैयार है.
23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा
आईओसी के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की अगली बैठक 10 जून, 15 और 22 जुलाई को होगी. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
अगले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा.