दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

International League T20 : वारियर्स ने नाइट राइडर्स को हराया, गुरबाज की फिफ्टी ने दिलाई जीत - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

दुबई में शारजाह वारियर्स और अबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच काटे टक्कर हुई, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतक से शारजाह वारियर्स ने अबु धाबी नाइट राइडर्स को करारी मात दी है.

Rahmanullah Gurbaz
रहमानुल्लाह गुरबाज

By

Published : Jan 29, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली :शारजाह वारियर्स और अबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के पहले सीजन का मैच हुआ. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें शारजाह वारियर्स ने अबु धाबी नाइट राइडर्स पर चार विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली और इसके लिए गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. शारजाह वारियर्स ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए अबु धाबी नाइट राइडर्स को 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रनों पर ही रोक दिया.

शारजाह वारियर्स ने नाइट राइडर्स से मिले 150 रनों के टारगेट को 17 ओवर में पूरा कर लिया. टॉम कोहलर और कैडमोर ने पहले दो ओवरों में एक छक्का और एक चौका जड़ा. इसके चलते वारियर्स ने दो ओवरों में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने तीसरे ओवर में साबिर राव की गेंद पर दो चौके जड़े और अपनी टीम वासियर्स का स्कोर 40 रनो पर पहुंचा दिया था. गुराबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे ओवर में दो छक्के लगाए. वहीं, कोहलर और कैडमोर छठे ओवर में लाहिरू कुमारा की 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने सातवें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर दो चौके लगाए. उन्होंने आठवें ओवर में अकील हुसैन की गेंद पर चौका मारने के बाद सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, दसवें ओवर में गुरबाज को 39 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए और अकील हुसैल को इस तरह से पहला विकेट मिला. लेकिन, बल्लेबाज गुरबाज ने पहले ही अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. अब वॉरियर्स को 63 गेंदों में सिर्फ 59 रन चाहिए थे. इसके बाद वॉरियर्स के विकेट गिरते चले गए. मार्कस स्टोइनिस, जो डेनली, पॉल वाल्टर और एडम होज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. लेकिन मोहम्मद नबी ने दो चौके और एक छक्का लगाकर सुनिश्चित किया कि वॉरियर्स तीन ओवर शेष रहते ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी.

पढ़ें-India Vs England : नीरज चोपड़ा ने महिला क्रिकेट टीम को दिए ये टिप्स, जानिए क्या कहा

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details