लुसाने: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण को देखते हुए रूस और बेलारूस के मुक्केबाजों को प्रतियोगिताओं से निलंबित करने के बारे में निर्णय लेने के लिये इस सप्ताह के आखिर में उसके निदेशक मंडल की बैठक होगी.
आईबीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की हालिया सिफारिश के बाद यह बैठक बुलायी गयी है.
आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों से यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस और उसका समर्थन करने वाले बेलारूस को निलंबित करने की अपील की थी.