दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूस और बेलारूस को लेकर बैठक करेगा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ - रूस-बेलरूस

आईबीए ने बयान में कहा, "आईओसी की रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की भागीदारी के संबंध में की गयी सिफारिशों और उन्हें प्रतियोगिताओं से निलंबित करने पर फैसला लेने के लिये आईबीए ने निदेशक मंडल की बैठक बुलायी है."

International boxing association to meet on Russia and Belarus
International boxing association to meet on Russia and Belarus

By

Published : Mar 2, 2022, 2:17 PM IST

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण को देखते हुए रूस और बेलारूस के मुक्केबाजों को प्रतियोगिताओं से निलंबित करने के बारे में निर्णय लेने के लिये इस सप्ताह के आखिर में उसके निदेशक मंडल की बैठक होगी.

आईबीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की हालिया सिफारिश के बाद यह बैठक बुलायी गयी है.

आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों से यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस और उसका समर्थन करने वाले बेलारूस को निलंबित करने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें-IND vs SL: मोहाली टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को मिली इजाजत, जानिए कब से बिकेंगे टिकट

आईबीए ने बयान में कहा, "आईओसी की रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की भागीदारी के संबंध में की गयी सिफारिशों और उन्हें प्रतियोगिताओं से निलंबित करने पर फैसला लेने के लिये आईबीए ने निदेशक मंडल की बैठक बुलायी है."

इसमें कहा गया है, "बैठक इस सप्ताह के आखिर में होगी."

दिलचस्प बात यह है कि आईबीए के प्रमुख रूस के उमर क्रेमलेव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details