रांचीः आज ओलंपियन दीपिका कुमारी का विवाह ओलंपियन अतानु दास के साथ हो रही है. कोरोना को लेकर तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास के विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर और सख्त सामाजिक सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर तैयारी की गई है. समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हो सकते हैं.
शादी को लेकर दीपिका काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा, "शादी की सारी रश्में बहुत ही अच्छी होती है, पहले मुझे लगा था कि ये सब काफी बोरिंग होगा लेकिन ये सब बहुत उत्साहित करने वाला है."
अपने आगे के करियर को लेकर दीपिका ने कहा, "शादी के बाद मैं और अतानु वापस पैक्टिस पर लौटेंगे और ओलंपिक की तैयारी केरेंगे."
कोलकाता से दूल्हा अतानु दास भी रांची पहुंच चुके हैैं. दोनों ओर अपने-अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम से जुड़े पारंपरिक और शास्त्रीय विधि-विधान हो रहे है.
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. वह दीपिका का कन्यादान करेंगे. दीपिका को सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज बनाने में अर्जुन मुंडा की अहम भूमिका रही है.