नई दिल्ली :सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही फुटबॉल के दिग्गजों से लेकर फैंस को 46 सालों से जिसका इंतजार था. वह भारतीय टीम ने कर दिखाया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सभी प्लेयर्स के प्रदर्शन की सराहना की है.
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अयोजित इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 की ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने लेबनान को टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर कब्जा जमा लिया है. इस टूर्नामेंट में सुनील छेत्री की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करके टॉप फॉर्म में चल रही थी. टीम इंडिया के जबरदस्त खेल के आगे लेबनान एक भी गोल नहीं दाग पाया और फाइनल में लेबनान को हार झेलनी पड़ी. इससे पहले 2021 में भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें 106 फीफा रैंकिंग वाली टीम इंडिया ने अपने से अच्छी रैंकिंग 99 वाली टीम को मात दी है.