दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Olympics 2020: टोक्यो की जगह साप्पोरो में होंगे मैराथन और पैदल चाल स्पर्धाएं - मैराथन

जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक मैराथन और पैदल चाल स्पर्धाओं के तारीखों और रूटों में बदलाव किया गया है. आईओसी ने तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन ये फैसवा लिया.

Olympics 2020
Olympics 2020

By

Published : Dec 5, 2019, 1:57 PM IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड): अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति और टोक्यो पैरालंपिक समिति ने जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक मैराथन और पैदल चाल स्पर्धाओं के लिए तारीखों और रूटों की घोषणा कर दी है.

आईओसी ने तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन बुधवार को कहा कि साप्पोरो का ओडोरी पार्क, जिसे पहले होक्काइदो मैराथन के लिए इस्तेमाल किया गया था, उसे पुरुष और महिला मैराथन के साथ साथ पैदल चाल स्पर्धाओं के लिए भी निर्धारित किया गया है.

टोक्यो ओलंपिक

आईओसी और टोक्यो आयोजन समिति ने कहा कि महिला और पुरुष मैराथन आठ और नौ अगस्त होंगे और दोनों रेस सुबह सात बजे से होंगे.

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा, जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 25 अगस्त से छह सितंबर तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details