चंडीगढ़ः कुछ करने का जुनून और सबकुछ हासिल करने का जज्बा हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता. इसी जज्जे और जुनून की कहानी का दूसरा नाम है सिमरन कौर, सिमरन महज 17 साल की हैं और 12वीं क्लास में पढ़ती हैं. 11 साल की उम्र से एथलेटिक्स में हाथ आजमा रही सिमरन कौर 14 बार राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं और 5 बार मेडल जीता है. उन्हें 11 बार चंडीगढ़ की बेस्ट एथलीट भी चुना गया है. लेकिन इस बार सिमरन की तारीफ इसलिए हो रही है कि उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड हासिल किया.
मिल्खा सिंह से सिमरन को मिली तारीफ
अपने जमाने के शानदार एथलीट मिल्खा सिंह से सिमरन को काफी तारीफ मिली है. सिमरन ने बताया कि जब उन्होंने तिरुपति में राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया था और वहां मीट रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त उन खेलों को फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने भी देखा था और सिमरन को दौड़ते हुए देखकर उन्होंने सिमरन को बुलाकर खूब तारीफ की थी.
सिमरन की उपलब्धियां
- अपने से सीनियर चैंपियनशिप में 100 मीटर में गोल्ड
- 14 बार राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया
- 5 बार राष्ट्रीय मेडल जीता
- 11 बार चंडीगढ़ की बेस्ट एथलीट
ये है सिमरन की दिनचर्या
11 साल की उम्र से एथलीट बनने का सपना देखने वाली सिमरन 17 साल की हैं और 12वीं क्लास में पढ़ती हैं वो दो ट्यूशन लेती हैं, सुबह दो घंटे प्रैक्टिस करती हैं और शाम को 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं. उनका पूरा दिन प्रैक्टिस और स्कूल में निकलता है. सिमरन कहती हैं कि ये आसान नहीं है लेकिन अब आदत सी हो गई है पूरा दिन बिजी शैड्यूल है कुछ और करने का वक्त ही नहीं मिलता है.