हैदराबाद : विकास ने पुरुषों के 69 किग्रा में मौजूदा विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान के अबलैखान झुससुपोव को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
8 मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा फाइनल में विकास का सामना बुधवार को जॉर्डन के जायेद एसाश हुसैन से होना था लेकिन बाउट के दौरान विकास को भौंह के नीचे चोट लग गई थी. जिसके कारण उन्हें खिताबी मुकाबले से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
विकास ने इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में जापान के सेवोनरेटस ओजाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी थी और तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ओलंपिक कोटा: मैरीकॉम, पंघल सहित 8 भारतीय मुक्केबाजों ने कटाया टोक्यो का टिकट
इन मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा
भारत के आठ मुक्केबाजों ने अब तक टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. इनमें मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), सतीश कुमार (91 से अधिक किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) शामिल है. भारत का अब तक का ये प्रदर्शन 2012 के लंदन ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बराबर है.