दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुरुआत में 8 KISCE को मिलेगी 4 साल में 95 करोड़ रुपये की मदद - Sai

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि केआईएससीई से एक खिलाड़ी को उच्च स्तर की सुविधाएं और ट्रेनिंग मिले.

खेल मंत्री किरण रिजिजू
खेल मंत्री किरण रिजिजू

By

Published : Sep 16, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने बताया है कि आठ राज्यों की खेल सुविधाओं को 95.19 करोड़ रुपये की मदद से खेलो इंडिया स्टेर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) में अपग्रेड किया जाएगा. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, खेल सुविधाओं को केआईएससीई में बदलने के पहले चरण में ओडिशा, मिजोरम, तेलंगाना, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल को चुना गया है.

इन सेंटरों को समर्थन इंफ्रस्ट्रक्चर में सुधार, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना के अलावा अच्छे प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स साइंस ह्यूमन रिसोर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. खिलाड़ियों को उच्च स्तर के इक्वीपमेंट भी दिए जाएंगे. अकादमी में हाई परफॉर्मेंस मैनेजर भी होंगे.

खेलो इंडिया

खेल मंत्रालय हर राज्य में मौजूद खेल इंफ्रस्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रही है और उसे केआईएससीई में तब्दील कर रही है जिसका मकसद देश में एक बेहतरीन स्पोर्टस इकोसिस्टम बनाना है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देश में स्पोटर्स इकोसिस्टम बनाने की प्रक्रिया में उठाया गया एक कदम है."

युवा खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री

उन्होंने कहा, "ये सेंटर एक खेल के खिलाड़ी को उच्च स्तर की सुविधाएं और ट्रेनिंग देंगा और ये सेंटर ट्रेनिंग के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ सेंटर बनें, ये हमारी कोशिश है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ये कदम भारत के 2028 ओलंमिक खेलों में शीर्ष-10 में शामिल होने के लक्ष्य को हासिल करने मेरी मदद करेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details