हैदराबाद:कोरोनावायरस के कारण 2020 में चीन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को एक साल के लिए टाल दिया गया.
एथलेटिक्स की गवर्निंग बॉडी ने ये जानकारी देते हुए कहा, ये टूर्नामेंट इसी साल 13 से 15 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन अब ये मार्च 2021 में आयोजित होगा. इसके साथ ही ये भी बताया कि पहले इस टूर्नामेंट को दूसरे देश में कराने की चर्चा हो रही थी लेकिन सहमति नहीं बन सकी.
उनका कहना है, 'कोरोनावायरस का चीन के ज्यादातर शहरों में असर दिख रहा है. हमारे सारे एथलीट इस चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं. ऐसे में हम इसे रद्द नहीं करना चाहते थे. अब हम अपने सहयोगी कमेटी के साथ मिलकर इसे 2021 में आयोजित करने की तैयारियों में जुटे हैं.
आपको बता दें कि चीन में कोरोनावायरस के कारण अभी तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही दुनियाभर में इस रोग से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.