चेन्नई: चंद्रा के नाम से मशहूर भारत के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी वी. चंद्रशेखर का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे.
चंद्रा कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस संघ के महासचिव और मुख्य चयनकर्ता तथा चीफ नेशनल कोच मनजीत दुआ ने आईएएनएस से कहा, "चंद्रा मुझसे दो साल जूनियर थे और एक शानदार व्यक्ति थे. तीन दिन पहले मैंने सुना था कि वह खतरे से बाहर हैं लेकिन फिर यह दुखद खबर सुनने को मिली."
पूर्व नेशनल चैंपियन कमलेश मेहता ने आईएएनएस से कहा, "चंद्रा हमसे सीनियर खिलाड़ी थे और हम उनका मैच देखा करते थे. उनका टॉप स्पिन ड्राइव शानदार था। जब मैं पहली बार देश के लिए खेला तो चंद्रा मेरे कप्तान थे. पहली बार मैं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में उनसे 0-3 से हार गया था और इसके अगले साल ही मैंने उन्हें 3-0 से हराकर यह खिताब जीता था."
उन्होंने कहा, "अपनी आखिरी सांस तक चंद्रा टेबल टेनिस से जुड़े रहे. विभिन्न कठिनाईयों के बावजूद उन्होंने इस खेल के लिए काफी योगदान दिया. वह लेजेंड थे. उन्हें एक फाइटर और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा."
चंद्रा के नाम तीन राष्ट्रीय खिताब थे. वह राष्ट्रमंडल खेल में सेमीफाइनल तक गए थे और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वह बीए अर्थशास्त्र और लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट थे.
चंद्रा ने एक बार आईएएनएस से कहा था, "1984 मेरे जीवन का महत्वपूर्ण साल था. मेरे सामने लॉ को करियर चुनने और टेबल टेनिस खेलना जारी रखने में से किसी एक को चुनना था जबकि मैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करता था. मैंने सोचा कि इस बारे में फैसला विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लूंगा."