न्यूबर्ग: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कोर्न टूर चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पांच ओवर 77 का लचर प्रदर्शन किया.
दूसरे दौर के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे शुभंकर ने सिर्फ एक बर्डी की जबकि वह चार बोगी और एक डबल बोगी कर पाए.इस प्रदर्शन से शुभंकर संयुक्त 59वें स्थान पर खिसक गए.