दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIDE World Championships : एशियाई चैंपियन कोनेरू हंपी ने किया निराश, सविता श्री ने ब्रॉन्ज जीता - कोनेरू हंपी

फिडे विश्व रैपिड शतरंज में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया और केवल सविता श्री बास्कर (Savithashri Baskar) के अलावा कोई भी भारत को मेडल नहीं दिला पाया.

सविता श्री ने ब्रॉन्ज जीता
फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप

By

Published : Dec 29, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 2:36 PM IST

अलमाटी : भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर सविता श्री बास्कर (Savithashri Baskar) ने कजाखस्तान में चल रही फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (FIDE World Rapid Championships) में महिलाओं के वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 36वीं वरीयता प्राप्त सविता ने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे. नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाई.

उन्होंने 10वें दौर में सिंगापुर की कियान्युन गोंग को हराकर वापसी की और अंतिम दौर में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ खेली. भारत की टॉप खिलाड़ी और एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता कोनेरू हंपी (Koneru Humpy) ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रहीं. सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.

चीन की तेन झोंग्यी ने प्लेऑफ में सदुआकासोवा को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इस बीच ओपन वर्ग का खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने जीता. भारत के 19 वर्षीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी पांचवें स्थान पर रहे. एरिगैसी ने 13 दौर के मुकाबले का समापन शाखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) को हराकर नौ अंकों के साथ किया. उनके अलावा व्लादिमीर फेडोसेव, व्लादिमीर आर्टेमिएव और रिचर्ड रैपर्ट (हंगरी) ने भी नौ-नौ अंक हासिल किए. भारत के अन्य खिलाड़ियों में निहाल सरीन दसवें, विदित संतोष गुजराती 15वें, सूर्य शेखर गांगुली 20वें और रौनक साधवानी 33वें स्थान पर रहे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 29, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details