अलमाटी : भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर सविता श्री बास्कर (Savithashri Baskar) ने कजाखस्तान में चल रही फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (FIDE World Rapid Championships) में महिलाओं के वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 36वीं वरीयता प्राप्त सविता ने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे. नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाई.
उन्होंने 10वें दौर में सिंगापुर की कियान्युन गोंग को हराकर वापसी की और अंतिम दौर में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ खेली. भारत की टॉप खिलाड़ी और एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता कोनेरू हंपी (Koneru Humpy) ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रहीं. सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए. सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला.