बुडापेस्ट : भारत के मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान को पुरुष एकल वर्ग में ब्राजील के ह्यूगो कालडेरानो ने अंतिम-32 के मैच में मात दी. विश्व कप नंबर-7 खिलाड़ी ह्यूगो ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में महज 30 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को 11-6, 11-3, 11-9, 11-9 से हरा दिया.
टेटे : साथियान हारे, आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती खत्म - साथियान
आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में जी. साथियान की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.
Sathiyan Gnanasekaran
चेंग्डो विश्व कप में जगह पक्की करने वाले साथियान को हाल ही में योकोहामा में खेले गए एशियन कप में छठा स्थान मिला था. साथियान ने मंगलवार रात राउंड ऑफ-64 के मुकाबले में रोमानिया के क्रिस्टियन प्लेटेया को 11-5, 11-9, 6-11, 11-7, 11-6 से हराया.
Last Updated : Apr 25, 2019, 7:21 PM IST