दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के चलते ओलंपिक क्वालीफायर विश्व रिले में भाग नहीं ले पाएंगे भारतीय एथलीट - विश्व रिले

भारतीय एथलीट टीम को ओलंपिक क्वालीफायर विश्व रिले में भाग लेने के लिए एम्सटर्डम रवाना होना था, लेकिन भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण रॉयल डच एयरलाइन्स (केएलएम) ने भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

India's relay teams on verge of missing olympic qualifiers in poland due to flight suspension
India's relay teams on verge of missing olympic qualifiers in poland due to flight suspension

By

Published : Apr 29, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: नीदरलैंडस की सरकार ने भारत से आने वाले उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण अब भारतीय एथलीटों की टीम पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफाईंग विश्व एथलेटिक्स रिले में भाग नहीं ले पाएगी.

भारतीय एथलीट टीम को ओलंपिक क्वालीफायर विश्व रिले में भाग लेने के लिए एम्सटर्डम रवाना होना था, लेकिन भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण रॉयल डच एयरलाइन्स (केएलएम) ने भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

भारत की महिला चार गुणा 100 मीटर और पुरुष चार गुणा 400 मीटर दौड़ रिले टीमों को एक और दो मई को पोलैंड में होने वाले विश्व रिले में भाग लेने के लिए एम्सटर्डम के रास्ते पोलैंड रवाना था.

केएलएम ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) को बताया था कि भारत में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण नीदरलैंडस की सरकार ने मुंबई से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए भारतीय एथलीट यात्रा नहीं कर सकते.

AFI अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, "हम इस समय बहुत निराश हैं. भारत से पोलैंड के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है. कई प्रयासों के बावजूद दूसरी उड़ान से टीम को भेजा नहीं जा सकता. पिछले 24 घंटे से हम विकल्प तलाश रहे हैं. आयोजकों, विश्व एथलेटिक्स, विभिन्न वाणिज्य दूतावासों से लगातार बात कर रहे हैं. लेकिन कहीं से कुछ नहीं हो सका."

महिला टीम में हिमा दास और दुती चंद के अलावा एस धनलक्ष्मी, अर्चना सुसींद्रन, हिमाश्री रॉय और ए टी दानेश्वरी शामिल थीं. भारत को 4x400 मीटर पुरुष रिले में भी भाग लेना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details