चेन्नई:भारत फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के पूल बी में अजेय रहने के साथ तालिका में शीर्ष पर रहते हुए शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.
लीग चरण के अंतिम दिन, भारत ने स्लोवेनिया के साथ ड्रॉ खेलने से पहले ने हंगरी और मोल्दोवा पर जीत दर्ज की.
पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली भारतीय टीम नौ मैचों में सात जीत और दो ड्रॉ मुकाबले से 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रही. हंगरी 15 अंक के साथ ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप से शीर्ष दो टीमों ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
भारत ने दिन की शुरुआत सातवें दौर में करीबी प्रतिद्वंद्वी हंगरी पर 4-2 से जीत से की. इस मुकाबले में आनंद के अलावा शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की जबकि डी हरिका और आर वैशाली ने ड्रॉ खेला. पी हरिकृष्णा को हालांकि इमरे बलोग से हार का सामना करना पड़ा.
आठवें दौर में भारत ने आनंद, हम्पी और हरिका को आराम देने का फैसला किया लेकिन उसे मोल्दोवा को 5-1 से हराने में कोई समस्या नहीं थी. विदित गुजराती, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी और प्रतिभाशाली युवा आर प्रज्ञानानंद ने जीत दर्ज की, जबकि बी अधिबान और बी सविता श्री को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.