हांगझोऊ: चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत ने 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. अब भारत के खाते में तीसरे दिन का पहला मेडल जुड़ गया है. नौकायन में भारत की नेहा ठाकुर ने 27 अंको के साथ तीसरे दिन का पहला मेडल जीता है. नेहा ये पदक 11 दौड़ के बाद जीती है. अब भारत के खाते में तीनों दिन के मेडल मिलाकर 12 पदक हो गए हैं. 17 वर्षीय नेहा ठाकुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, पिछले वर्ष अबू धाबी में उन्होंने सेलिंग में कांस्य पदक जीता था.
आज ही दूसरे अन्य मुकाबले में भारत की महिला स्क्वैश टीम तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी. अनाहत ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 11-6, 11-6 और 11-3 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरे अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने पाकिस्तान की नूर उल हक सादिया को 3-0 से हराया. जोशना चिनप्पा ने इस मुकाबले को 11-2, 11-5 और 11-7 से जीता.