मस्कट : टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने पुरुष एकल के राउंड-ऑफ-64 के अपने पहले मैच में ओमान के असद अलरियासी को 11-6, 11-2, 11-5, 11-4 से हराया.
मानुष शाह ने राउंड-ऑफ-32 में जगह बनाई
अगले दौर में मुदित का सामना पुर्तगाल के मार्कोस फ्रीटास से होगा. एक अन्य भारतीय मानुष शाह ने भी 4-1 की जीत के साथ राउंड-ऑफ-32 में जगह बना ली है. मानुष ने ओमान के ही मुहम्मद अल बालुशी को 12-10, 11-1, 11-5, 11-4, 11-5 से हराया.
अगले दौर में मानुष का सामना भारत के अचंता शरत कमल से होगा, जिन्हें पहले दौर में बाई मिला था. अचंता के अलावा भारत के मानव ठक्कर और हरमीत देसाई को पहले दौर में बाई मिला है.
टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में ओकुहारा से हारीं सिंधु
इस बीच अन्य भारतीय पैडलर्स सानिल शेट्टी, जीत चंद्रा, अनिर्बान घोष और सुरवज्जुला स्नेहित को अपने-अपने पुरुष एकल के दौरान शुरुआती राउंड मैच में हार का सामना करना पड़ा. शेट्टी ने सात सेट के रोमांचक मैच के दौरान एक शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय ने सिंगापुर के यू एन कोइयांग के खिलाफ 4-3 से हार का सामना किया.