सिडनी:भारत के सबरी जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का ऑस्ट्रेलेशियाई खिताब अपने नाम किया. भारतीय मुक्केबाजी के लिए ऐतिहासिक क्षण में सबरी ने शनिवार रात अपने 10 राउंड के मुकाबले के 8वें दौर में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन को नॉकआउट कर खिताब जीता.
माइकल, जिसे पुनिशर के नाम से भी जाना जाता है, वह लगातार दो जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे रहीं. तमिलनाडु की एक समर्थक मुक्केबाज सबरी ने दिसंबर 2021 में हैदराबाद में आकाशदीप सिंह के खिलाफ 8 अंक की जीत के माध्यम से डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता था. मुकाबले में सबरी ने पहली घंटी बजने के बाद आत्मविश्वास जगाया और हर राउंड में माइकल को पछाड़ दिया.
यह भी पढ़ें:पांच सेट में जीते नडाल, अब सामना जोकोविच से