दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत ओलंपिक क्वालीफायर्स से बाहर - ओलंपिक क्वालीफायर्स

25 वर्षीय पहलवान गुरप्रीत ने रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कोरिया के हिओनवू किम को 12-1 से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें किर्गिजस्तान के अकझोल माखमुदोव ने 8-2 से हरा दिया.

Olympic qualifiers
Olympic qualifiers

By

Published : Apr 10, 2021, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह अलमाती में चल रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में 77 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए. इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका गंवा दिया.

पंजाब के 25 वर्षीय पहलवान गुरप्रीत ने रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कोरिया के हिओनवू किम को 12-1 से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें किर्गिजस्तान के अकझोल माखमुदोव ने 8-2 से हरा दिया.

हर भार वर्ग में दो फाइनलस्टों को ओलंपिक कोटा हासिल होगा.

भारत के अन्य चार ग्रीको रोमन पहलवानों को भी हार का सामना करना पड़ा और ये सभी अपने-अपने इवेंट में सेमीफाइनल के आगे नहीं पहुंच सके.

ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को पार करना चाहेंगे नटराज

60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ज्ञानेंद्र को किर्गिजस्तान के जोलामन शारशेंबेकोव के हाथों 1-6 से, आशु को 67 किग्रा के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद रेजा गेराई से 0-9 से, एशिया चैंपियन सुनील कुमार को 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरसुल्तान तुरिसनोव से 5-9 से और नवीन को 130 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कोरिया के मिन्सेओक किम के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details