दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : अनु रानी ने जैवलिन थ्रो में रचा इतिहास, 62.92 मीटर के साथ गोल्ड मेडल किया अपने नाम - Uttar Pradesh

महिला जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में भारत की अनु रानी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. एशियन गेम्स के 10वें दिन का ये भारत दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले 5000 मीटर रेस में भारत की पारुल चौधरी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके साथ भारत के कुल मेडल्स की संख्या अब तक 68 हो चुकी है.

annu rani
अनु रानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:44 PM IST

नई दिल्ली :चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए मंगलवार का दिन अब तक धमाकेदार रहा है. महिला जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में स्टार एथलीट अनु रानी ने भारत को गोल्ड दिला दिया है. अनु रानी ने अपने चौथे प्रयास में 62.92 मीटर का थ्रो फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले एशियन गेम्स की नाकामयाबी को पीछे छोड़ कमाल कर दिया है. उनको पिछले एशियन गेम्स में मेडल नहीं मिला था इस बार उन्होंने सीधे स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि श्रीलंका की नदीशा दिलहान अनु रानी के बाद दूसरे नंबर पर रही और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस शानदार जीत के बाद अनु काफी खुश दिखीं और खुशी में तिरंगा लहराती हुईं नजर आईं. अनु रानी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली हैं. वो एक किसान परिवार से आती हैं. उन्होंने अपने धमाकेदार खेल से 4 बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है.

पहले भी दिखा चुकी है कमाल
अनु रानी ने भारत के लिए 2017 में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य, 2019 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. उनसे एशियन गेम्स 2023 में देश को मेडल की उम्मीद थी और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गोल्ड हासिल कर लिया है. वो मेरठ की दूसरी भारतीय महिला एथलीट बन गईं हैं जिन्होंने आज गोल्ड मेडल जीता है.

पारुल ने दिलाया दिन का पहला गोल्ड
भारत को आज दिन का पहला गोल्ड मेडल पारुल चौधरी ने दिलाया है. उन्होंने 5000 मीटर रेल में गोल्ड हासिल किया है. पारुल भी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली हैं. पारुल के बाद अनु रानी ने भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड डाला है. इसके साथ ही भारत के मेडल्स की संख्या 68 हो चुकी है. इसमें 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

राष्ट्रपति ने दी महिला खिलाड़ियों को बधाई
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पारुल चौधरी और अनु रानी को बधाई दी है. उन्होंने भारतीय महिला एथलीट्स की जमकर तारीफ भी की है.

ये खबर भी पढ़ें :Asian Games : मेरठ की पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में मचाया धमाल, 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड
Last Updated : Oct 3, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details