मुम्बई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं.
पेसर्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक अंक फारवर्ड टीजे वॉरेन (30) ने हासिल किए जबकि किंग्स की ओर से शूटिंग गार्ड बडी हील्ड (28) सबसे ज्यादा स्कोर किया. दूसरे प्री-मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. पहले हाफ में किंग्स 72-59 से आगे रही.