दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया यू-15 कुश्ती चैम्पियनशिप : ग्रीको रोमन में भारत ने जीते 4 पदक - दीपिका

भारतीय ग्रीको रोमन खिलाड़ियों ने चीन के ताइचुंग शहर में खेली जा रही एशियाई अंडर-15 कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को सबी को हैरान करते हुए चार पदक अपने नाम किए हैं. ग्रीको-रोमन कभी भी भारत का मजबूत पक्ष नहीं रहा है लेकिन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन इस कैटेगरी में भारत के चार पहलवान मैट पर उतरे थे और सभी ने पदक अपने नाम किए.

Indian wrestlers

By

Published : Nov 23, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली : अंकित गुलिया ने एशियाई अंडर-15 कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कजाकिस्तान के कोरगानोव को 68 किलोग्राम भारवर्ग में मात दे स्वर्ण जीता. 75 किलोग्राम भारवर्ग में चिराग ढालिया ने भी भारत की झोली में स्वर्ण डाला. 62 किलोग्राम भारवर्ग में सुमित अर्शदीप सिंह ने रजत पदक अपने नाम किए.


भारत के स्वर्ण पदक की संख्या को आठ तक पहुंचा दिया


वहीं फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 2019 कैडेट विश्व चैम्पियन कोमल ने (39 किलोग्राम भारवर्ग) स्वर्ण जीतकर ये सुनिश्चित किया है कि भारत का स्वर्णिम सफर जारी रहे और इस चैम्पियनशिप में भारत के स्वर्ण पदक की संख्या को आठ तक पहुंचा दिया है. कोमल के अलावा लड़कियों में सलोनी (33 किलोग्राम भारवर्ग), बबली (36 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी पोडियम हासिल किया. तीन लड़कियों ने अपने-अपने भारवर्ग में एकतरफा प्रदर्शन दिखाया.

2019 कैडेट विश्व चैम्पियन कोमल ने जीता स्वर्ण

VIDEO: एक गार्ड की सलाह ने इस निशानेबाज की जिंदगी बदली, जीता गोल्ड मेडल

फ्री स्टाइल कैटेगरी में लड़कों के वर्ग में भारत ने दूसरे दिन भी अपना वर्चस्व कायम रखा. 48 किलोग्राम भारवर्ग में आकाश ने जापान के डाइकी ओग्वा को 8-3 से मात दे जीत हासिल की.


पहले दिन भारत ने कुल 8 पदक जीते

पदार्पण कर रहे उदित कुमार ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया. 52 किलोग्राम भारवर्ग में कपिल ने कांस्य अपने नाम किया. भारतीय टीम में शामिल सभी छह फ्री-स्टाइल खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए. इसी के कारण भारत टीम रैंकिंग लिस्ट में 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. कजाकिस्तान 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

इस चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने कुल आठ पदक अपने नाम किए थे जिसमें से दो स्वर्ण पदक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details