नई दिल्ली : अंकित गुलिया ने एशियाई अंडर-15 कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कजाकिस्तान के कोरगानोव को 68 किलोग्राम भारवर्ग में मात दे स्वर्ण जीता. 75 किलोग्राम भारवर्ग में चिराग ढालिया ने भी भारत की झोली में स्वर्ण डाला. 62 किलोग्राम भारवर्ग में सुमित अर्शदीप सिंह ने रजत पदक अपने नाम किए.
भारत के स्वर्ण पदक की संख्या को आठ तक पहुंचा दिया
वहीं फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 2019 कैडेट विश्व चैम्पियन कोमल ने (39 किलोग्राम भारवर्ग) स्वर्ण जीतकर ये सुनिश्चित किया है कि भारत का स्वर्णिम सफर जारी रहे और इस चैम्पियनशिप में भारत के स्वर्ण पदक की संख्या को आठ तक पहुंचा दिया है. कोमल के अलावा लड़कियों में सलोनी (33 किलोग्राम भारवर्ग), बबली (36 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी पोडियम हासिल किया. तीन लड़कियों ने अपने-अपने भारवर्ग में एकतरफा प्रदर्शन दिखाया.
VIDEO: एक गार्ड की सलाह ने इस निशानेबाज की जिंदगी बदली, जीता गोल्ड मेडल