दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Wrestling Championships 2023 : अभिमन्यु यूडब्ल्यूडब्ल्यू विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारे - भारतीय पहलवान अभिमन्यु

यूनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व चैंपियनशिप 2023 के पहले दिन भारतीय पहलवान अभिमन्यु क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 28 साल के रदरफोर्ड हार गए. विश्व चैम्पियनशिप 2023 में दूसरे स्थान पर रहे रदरफोर्ड ने उन्हें 9-2 से हराया.

indian wrestler abhimanyu World Wrestling Championships 2023
भारतीय पहलवान अभिमन्यु विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023

By PTI

Published : Sep 16, 2023, 10:16 PM IST

बेलग्रेड : यूनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दिन भारतीय पहलवान अभिमन्यु को 70 किग्रा में लगातार दो जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

प्रतियोगिता के पहले दिन अभिमन्यु के अलावा चुनौती पेश करने वाले तीन अन्य भारतीय आकाश दहिया (61 किग्रा), संदीप मान (86 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके. इन तीनों पहलवानों का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया जबकि अभिमन्यु रेपेचेज दौर में जगह बनाने के लिए अमेरिका के जेन एलन रदरफोर्ड के फाइनल में पहुंचने की दुआ करेंगे.

मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा है. इस खेल की वैश्विक संस्था द्वारा दी गई समय-सीमा में चुनाव कराने में विफल रहने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय पहलवान यूडब्ल्यूडब्ल्यू के ध्वज के तहत वैश्विक प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

अभिमन्यु क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज 28 साल के रदरफोर्ड की चुनौती से पार नहीं पा सके. 2022 में यहां विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे रदरफोर्ड ने उन्हें 9-2 से हराया. इस खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के पहले दौर में रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज यूक्रेन के इहोर न्यकीफोरुक को हराकर उलटफेर किया.

जून में अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर रहे अभिमन्यु ने यूक्रेन के खिलाड़ी को 19-9 से हारने के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में मोलदोवा के निकोलाई ग्राहमेज को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार में 13-2 से मात दी. अभिमन्यु ने पहले मुकाबले के शुरुआती तीन मिनट के खेल में 5-0 की बढ़त बना ली थी. रेफरी को दूसरे पीरियड में 2.41वें मिनट पर खेल रोकना पड़ा.

आकाश दहिया (61 किग्रा) ने मोलदोवा के प्रतिद्वंद्वी लेओमिड कोलेस्निक को 10-5 से हराकर विजयी शुरुआत की. दुनिया के 21वें नंबर के इस पहलवान को हालांकि उज्बेकिस्तान के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जाहोंगिरमिर्जा तुरोबोव से हार का सामना करना पड़ा. तुरोबोव ने भारतीय पहलवान को 7-4 से हराया.

पहलवान संदीप मान (86 किग्रा) ने पहले दौर में उत्तरी मैसेडोनिया के डेजान मित्रोव को तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से हराया लेकिन दूसरे दौर में चीन केलिन जुशेन से इसी अंदाज में 0-11 से हार गये.

भारत के 125 किग्रा पहलवान सुमित का सफर भी दूसरे दौर में खत्म हो गया. उन्होंने जापान के ताकी यामामोटो पर 3-1 आसान जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. वह हालांकि इस लय को प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के रॉबर्ट बारान के खिलाफ जारी नहीं रख सके और 0-3 से हार गये.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details