बेलग्रेड : यूनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दिन भारतीय पहलवान अभिमन्यु को 70 किग्रा में लगातार दो जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
प्रतियोगिता के पहले दिन अभिमन्यु के अलावा चुनौती पेश करने वाले तीन अन्य भारतीय आकाश दहिया (61 किग्रा), संदीप मान (86 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके. इन तीनों पहलवानों का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया जबकि अभिमन्यु रेपेचेज दौर में जगह बनाने के लिए अमेरिका के जेन एलन रदरफोर्ड के फाइनल में पहुंचने की दुआ करेंगे.
मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा है. इस खेल की वैश्विक संस्था द्वारा दी गई समय-सीमा में चुनाव कराने में विफल रहने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय पहलवान यूडब्ल्यूडब्ल्यू के ध्वज के तहत वैश्विक प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
अभिमन्यु क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज 28 साल के रदरफोर्ड की चुनौती से पार नहीं पा सके. 2022 में यहां विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे रदरफोर्ड ने उन्हें 9-2 से हराया. इस खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के पहले दौर में रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज यूक्रेन के इहोर न्यकीफोरुक को हराकर उलटफेर किया.