नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 2-1 से हरा कर सकारात्मक अंदाज में दौरा समाप्त किया. भारत के लिए नवनीत कौर (10') और दीप ग्रेस एक्का (25') ने गोल किए. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के लिए अबीगैल विल्सन (22') ने एकमात्र गोल किया. पिछला मुकाबला 3-2 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने आत्मविश्वास के साथ शुरूआत की. गुरजीत कौर भारतीय महिला हॉकी टीम के बचाव में सतर्क रहीं.
विपक्षी टीम को सर्कल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. तीन त्वरित पेनल्टी कार्नर अर्जित करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' डिफेंस पर दबाव बनाया और नवनीत कौर (10') ने रिवर्स हिट के साथ पहला गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने दूसरे क्वार्टर के बीच में अपना पहला पेनल्टी कार्नर अर्जित किया और अबीगैल विल्सन (22') ने ड्रैग-फ्लिक से स्कोरलाइन को बराबर करने के लिए प्रहार किया. लेकिन कुछ मिनट बाद दीप ग्रेस एक्का (25') ने पेनल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिक से भारत को फिर से बढ़त दिला दी. वंदना कटारिया ने दूसरे हाफ की शुरूआत में बायीं ओर से आक्रमण करते हुए भारत को एक और पेनल्टी कार्नर दिलाया. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया 'ए' के डिफेंस ने खतरे को टालने में कामयाबी हासिल की. तीसरे क्वार्टर के करीब आते ही भारत अपनी 2-1 की बढ़त बनाए रखने में सफल रहा.