केपटाउन : भारतीय महिला हॉकी टीम ने सविता पुनिया की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में 4-0 से हरा दिया है. रानी रामपाल ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाय और 18वें मिनट में डीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. वंदना कटारिया ने 20वें मिनट में तीसरा गोल दागा. तीसरे क्वार्टर में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया जिसके कारण कोई गोल नहीं हुआ. युवा सनसनी संगीता कुमारी ने 46वें मिनट में गोल दागकर भारत को मजबूत कर दिया.
भारत पहले जीत चुका दो मैच
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में 5-1 और दूसरे में 7-0 से हराया था. 17 जनवरी को खेल गए मुकाबले में वंदना ने 2, उदिता, विश्नवी विठ्ठव फाल्के, रानी रामपाल, संगीता, नवनीत ने 1-1 गोल दागा था. विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका हराया था.साउथ अफ्रीका रैंकिंग में है 22वें नंबर पर
भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका
साउथ अफ्रीका भारतीय (India vs South Africa) टीम के आगे टिक नहीं पा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी एक और मुकाबला होना है. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम 23 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारतीय टीम के नेशंस कप जीतने के बाद हौंसले बुलंद हैं. सविता पुनिया आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4-0 से हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.