अम्मान (जॉर्डन):भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को जारका के प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहले फ्रेंडली मैच में मिस्र पर 1-0 से जीत दर्ज की. नाओरेम प्रियंगका देवी टीम की एकमात्र स्कोरर रहीं, जिन्होंने मिस्र के खिलाफ ब्लू टाइग्रेसेस के लिए अपना पहला गोल किया.
पहले हाफ में भारतीय टीम ने अच्छी शरुआत की. कप्तान आशालता देवी ने 18वें मिनट में दूर से अपने शॉट के जरिए बढ़त हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहीं. इससे पहले कि विपक्षी टीम वापसी कर पाती, 32वें मिनट में प्रियंगका ने एक गोल करते हुए भारत को एक अंक से बढ़त दिला दी. मनीषा क्रॉस के माध्यम से गेंद को प्रियंगका को पास करने में सफल रही और युवा मिडफील्डर ने समय का फायदा उठाते हुए एक गोल कर दिया.
यह भी पढ़ें:IPL Point Table: राजस्थान की बादशाहत कायम, बैंगलोर ने लगाई छलांग