दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तुर्की रवाना - खेल समाचार

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के लिए गुरुवार को तुर्की के लिए रवाना हुई.

Indian women boxing team  Indian boxing team  Turkey  boxing World Championship  भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम  वर्ल्ड चैंपियनशिप  बॉक्सिंग टीम तुर्की रवाना  खेल समाचार
Indian women boxing team

By

Published : Apr 21, 2022, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के नेतृत्व में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के लिए गुरुवार को तुर्की के लिए रवाना हुई. कैंप में भारतीय टीम कजाकिस्तान, तुर्की, अल्जीरिया, पनामा, लिथुआनिया, मोरक्को, बुल्गारिया, सर्बिया, डोमिनिकन गणराज्य और आयरलैंड जैसे देशों के मुक्केबाजों के साथ प्रशिक्षण लेगी.

बता दें कि कैंप 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप 6 मई से 21 मई तक इस्तांबुल में होगी. भारत ने अब तक आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एक रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं.

यह भी पढ़ें:तकनीकी रूप से सक्षम मुक्केबाज बन गई हूं : निकहत जरीन

विश्व चैंपियनशिप टीम:

नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निखत (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जेसमीन (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा), लवलीना (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा), पूजा रानी (81 किग्रा) और नंदिनी (प्लस 81 किग्रा).

ABOUT THE AUTHOR

...view details