दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनेजर दोबारा कोरोना जांच में नेगेटिव - आरिफ खान

नरिंदर बत्रा ने कहा, "भारतीय टीम के मैनेजर मोहम्मद अब्बास वानी की पिछले 24 घंटे में दो बार कराई गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीजिंग में भारत का पूरा दल अब कोरोनामुक्त है."

Indian Winter Olympics team manager again tested negative for corona
Indian Winter Olympics team manager again tested negative for corona

By

Published : Feb 3, 2022, 3:45 PM IST

बीजिंग: कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनेजर मोहम्मद अब्बास की पिछले 24 घंटे में दोबारा की गई दो जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

भारतीय ओलंपिक संघ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया था. आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो बार उनकी जांच की गई और नतीजा नेगेटिव आया है.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन ओलंपिक के लिये भारतीय दल का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

बत्रा ने कहा, "भारतीय टीम के मैनेजर मोहम्मद अब्बास वानी की पिछले 24 घंटे में दो बार कराई गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीजिंग में भारत का पूरा दल अब कोरोनामुक्त है."

उन्होंने कहा, "दल प्रमुख हरजिंदर सिंह, चीन में भारतीय दूतावास और खेल मंत्रालय को सभी का ख्याल रखने के लिये धन्यवाद."

अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा है जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान है. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे.

भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details